Bollywood March Upcoming Movies 2024:साल 2023 बॉलीवुड फिल्मो के लिए शानदार रहा | शाहरुख़ खान की जबरदस्त वापसी हुई तो सनी देओल ने भी काफी समय बाद बॉलीवुड में अपनी दस्तक दी|वही दूसरी और सलमान खान ,अक्षय कुमार ,आमिर खान के लिए साल बहुत ही ज्यादा बुरा रहा |
रणबीर कपूर की एनिमल ने अपना परचम लहराया तो विक्की कौशल की सैम बहादुर में सबका दिल जीता |रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने हमें एक अलग प्रेम कहानी दिखाई तो दृश्यम से अजय देवगन ने काफी सराहना पाई |
साल 2024 का तीसरा महीना है लेकिन बॉलीवुड में अभी तक कोई भी आलोचकों और प्रशंषको को फिल्म पसंद नही आयी है | हालाँकि आर्टिकल 370 एक मात्र अपवाद है | चलिए अब देखते है मार्च 2024 में कौन कौन सी बेहतरीन फिल्मे रिलीज़ होने वाली है |
Bollywood March Upcoming Movies 2024

1-The Crew
लगभग 6 सालो बाद करीना कपूर खान,रिया कपूर और एकता कपूर एक साथ काम करती नजर आयेगी |इससे पहले ये तीनो की जोड़ी वीरे डी वेडिंग में साथ में नजर आई थी |इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओ में करीना कपूर,तब्बू ,कृति सेनोंनऔर दिलजीत दोसांज है | फिल्म 29 मार्च को टिकट खिड़की पर दस्तक देगी |इस फिल्म में कपिल शर्मा एक कैमिया करते दिखाई देंगे |यह फिल्म एयरलाइन के बैकग्राउंड में स्थापित होगी जिसमे 3 अलग अलग युवतियों की जिंदगी के स्ट्रगल को दर्शाया जायेगा |
2-Shaitan
अजय देवगन अपने साल की शुरुवात शैतान फिल्म से करेंगे |यह साईंक्लोजिकल थ्रिलर फिल्म होगी जिसमे अजय देवगन,आर.माधवन और ज्योतिका मुख्य किरदारों में होंगे |यह एक गुजराती फिल्म वश का रीमेक है |यह फिल्म विकास बहल द्वारा निर्देशित होगी और इसके निर्माता अजय देवगन,ज्योति देशपांडे,कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक होंगे|शैतान फिल्म 8 मार्च को रिलीज़ होगी |
3-YODHA
योधा सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी | सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में एक कमांडो का पात्र निभाएंगे | फिल्म में एक प्लेन हाईजैक दिखाया जायेगा जिसको सिद्धार्थ मल्होत्रा रेस्क्यू करेंगे |फिल्म के अन्य किरदार दिशापटानी और राशी खन्ना होंगे |फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बेनर तले बनी है |YODHA को सागर आमरे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित किया गया है |
4-Swatantrya Veer Savarkar
Swatantrya Veer Savarkar रणदीप हुडा की आने वाली बहुचर्चित फिल्म है |फिल्म का ट्रेलर में रोंगटे खड़े करने वाले सीन है |फिल्म में मुख्य भूमिका में रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे है |Swatantrya Veer Savarkar 22 मार्च को रिलीज़ होगी |फिल्म वीर सावरकर की जीवनी पर आधारित होगी |फिल्म को खुद रणदीप हुड्डा निर्देशित ने निर्देशित किया है और फिल्म के निर्माता भी वोही है |
5-Murder Mubarak
Murder Mubarak आने वाली एक netflix फिल्म है जो 22 मार्च को रिलीज़ होगी |फिल्म में पंकज त्रिपाठी,करिश्मा कपूर,संजय कपूर ,सारा अली खान और विजय वर्मा मुख्य किरदार निभा रहे है |फिल्म में एक होटल में एक खून हो जाता है और एक पुलिस वाला उस गुथी को सुलझाने की कोशिश करता है |Murder Mubarak को होमी अदजानिया ने निर्देशित किया है और इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजन है |
6-LAAPATAA LADIES
LAAPATAA LADIES किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म है |फिल्म 1 मार्च को थिएटर में आ चुकी है |फिल्म में दो दुल्हने आपसे में बदल जाति है |यह फिल्म 2001 में भारत के ग्रामीण इलाके में सेट है |फिल्म में मुख्य भूमिकाओ में प्रतिभा रत्ना,स्पर्श श्रीवास्तव,नितांशी गोयल है |लापता लेडीज को आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है |
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ,कमेंट करे और हमें यूंही प्यार देते रहे ताकि हम आगे भी ऐसे कंटेंट पोस्ट करते रहे |