Deadpool & Wolverine यह दोनों पात्र MARVEL COMICS के सबसे लोकप्रिय और अद्वितीय पात्र हैं, जिन्होंने अपनी अद्वितीयता और अद्वितीय शैली के कारण दर्शकों का दिल जीता है। DEADPOOL जिसका असली नाम वेड विल्सन है, एक अनोखा सुपरहीरो है जिसकी कहानी अन्य सुपरहीरो की कहानियों से बहुत अलग है। वह एक असाधारण रूप से मजेदार और अप्रत्याशित ढंग से दुनिया को देखता है, जो उसे अन्य सुपरहीरो की तुलना में अद्वितीय बनाता है।
वहीं, Wolverine, जिसका असली नाम लोगन है, एक अत्यंत गंभीर और जटिल पात्र है जिसकी कहानी उसके अतीत के दर्द और संघर्ष के आधार पर निर्मित है। उसकी कठिनाईयाँ और उसका संघर्ष उसे एक गहरे और संवेदनशील पात्र बनाते हैं, जो दर्शकों के साथ गहरा संबंध बनाता है।
इस टीज़र में, हमें डेडपूल और वोल्वरीन के बीच एक अनोखी जोड़ी दिखाई देती है। उनकी अद्वितीय शैली और अलग-अलग व्यक्तित्व एक अद्वितीय और मनोरंजक कहानी का निर्माण करते हैं।
Deadpool And Wolverine Teaser Breakdown
Deadpool and Wolverine Teaser का पहला टीजर हमारे सामने आ चुका है |जहां मूवी का नाम Deadpool & friends नहीं Deadpool And Wolverine Teaser है और बेशक यहां बहुत डिटेल्स नहीं थे पर जितने थे वो आपके होश उड़ा देंगे |यहां एक फ्रेम में सीक्रेट वर्स कॉमिक बुक क्या कर रही है| क्या आपने टीजर में एलायथ को नोटिस किया |टीवी एजेंट पैराडॉक्स कौन है Wolverine हमें एक ही फ्रेम में क्यों दिखा और firo यहां क्या कर रहा है |
इस टीजर के साथ जितनी खुशी हम फैंस के बीच आई उससे कई ज्यादा सवाल भी अब आ चुके हैं कि यहां हो क्या रहा है हालांकि एक चीज पर पहले ही सब लोग सहमति बना लेते हैं कि बालों के साथ डेडपूल बहुत अजीब लग रहा है |अच्छा हुआ TVA HUNTERS ने उसके बाल खींच लिए यहां कुछ फ्रेम्स पे हैप्पी एंडिंग की बात हो रही है| अब ये मूवी DEADPOOL की एमसीयू जर्नी की शुरुआत है एंडिंग थोड़ी या फिर DEADPOOL हैप्पी एंडिंग दे रहा है एक यूनिवर्स को |
टीजर शुरू हो रहा है DEADPOOL यानी वेड विलसन के बर्थडे के साथ जहां हम इस फोटो को देख सकते हैं |अब इस फोटो में डेडपूल (DEADPOOL )के अलावा सब है और वो सब वहीं उसके पास खड़े हैं मानो सबने बाहर फोटो खिंचवा कर अंदर केक पर लगाई हो |इससे पहले कि हम यहां सब की बात करें पहले देखते हैं कि ये दाढ़ी वाले भाई साहब कौन हैं ये पहली डेडपूल मूवी में दिखने वाला बंदा है| जिसने वनेसा को छेड़ा था ये डेडपूल 2 में भी था ये यहां क्या कर रहा है |
बाकी लोगों की बात करें तो जिस पल मूवी की फिल्मिंग शुरू हुई उसी टाइम सबकी कास्टिंग की न्यूज़ निकल कर आना शुरू हो गई थी इवन पीटर की भी हमें यहां शटर स्टार भी दिख रहा है इन दोनों को डेडपूल(DEADPOOL ) ने डेडपूल 2(DEADPOOL 2) में टाइम ट्रैवलिंग की मदद से बचा लिया था|
लिटरली ये सारे टीजर के पहले शॉट में ही है हालांकि तब भी सबसे शॉकिंग इमेज है वेड विलसन के बालों का ये बिल्कुल सही नहीं जा रहा है|
इन सब के ऊपर यहां बैकग्राउंड में हम वेड के मुंह से सुनते हैं कि हाल फिलहाल का समय चैलेंजिंग रहा है और वही हमें वेड और वेनेसा दुखी दिखते हैं क्या वेनेसा वेड को छोड़ चुकी है या वर्स्ट वेनेसा वेड को इस बंदे के लिए छोड़ चुकी है |ये डेडपूल मूवी है यहां कुछ भी पॉसिबल है और पॉसिबिलिटी की हम यहां बात कर ही रहे हैं तो एंडलेस पॉसिबिलिटीज लेकर आ गए हैं TVA HUNTERSकी कॉस्ट्यूम चेंज हो चुकी है |ये कॉस्ट्यूम अजीब है हालांकि LOKI के सब कुछ ठीक ठीक करने के बाद मोबीयस को लगा होगा कि हंटर्स को ज्यादा सेफ्टी की जरूरत है |
TVA HUNTERS डेडपूल(DEADPOOL ) कोई कॉलर नहीं पहनाया गया जैसा लोकी को पहनाया गया था TVA HUNTERS में लाते ही प्लस उसको प्रिजनर वाला आउटफिट भी नहीं दिया गया जिसका मतलब TVA HUNTERS का काम करने का तरीका बदल चुका है और शायद TVA HUNTERS टाइमलाइंस में छेड़खानी करने वालों को अब तंग नहीं कर रहे हैं तो यहां डेडपूल(DEADPOOL) को क्यों लाया गया है उसको टाइम ट्रैवलिंग के लिए तो यहां नहीं पकड़ सकते क्योंकि उस हिसाब से सारे अवेंजर्स यहां होने चाहिए|
तो रीजन ऐसा लग रहा है कि फॉक्स मार्वल यूनिवर्स खत्म हो रहा है जैसा कि हमें आगे साइन बोर्ड से भी पता चल रहा है और ये टीवी एजेंट मिस्टर पैराडॉक्स शायद डेडपूल को काम सौंप रहा है |उस यूनिवर्स के एलिमेंट्स जिनमें वो खुद भी शामिल है उन्हें एमसीयू में ले जाने का अब ये बस मेरा गेस है पर अभी कुछ क्लियर नहीं है हालांकि नया TIMEPAD देखकर खुशी मिली |
बात करें इस इस बाई की तो ये है मिस्टर पैराडॉक्स यह मार्वल कॉमिक्स में जाना पहचाना नाम है मिस्टर पैराडॉक्स शी हल्क वॉल्यूम टू इशू 3 में दिखने वाला टीवी जज था जो कि शी हल्क को स्पेस टाइम कंटिन्यू से मिटाना चाहता था पर शी हल्क के लॉयर ने बताया कि ऐसा करना ठीक नहीं होगा क्योंकि शी हल्क एक यूनिक बीइंग है अब ऐसा लग रहा है कि यहां भी यही मामला है |
डेडपूल तो है ही यूनिक बीइंग इवन आगे जब वेड अपने कॉस्ट्यूम को देख रहा है तो पैराडॉक्स उससे कह भी रहा है कि वेड यू आर स्पेशल मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि वहां उस कॉमिक्स में बाकी जो दो जज थे वो थे मोबियस और और बरस और रें स्लेयर और बाकी लोगों के जाने के बाद इस बात की पॉसिबिलिटी है कि मोबियस और और बरस हमें जज की कुर्सी पर दिखेंगे|
आगे हम देख सकते हैं टीवी है फिर से और उस आदमी को देखकर एक पल को मुझे लगा कि वो विक्टर टाइमली है पर फिर मुझे रिलाइज हुआ कि मार्वल कितना भी आर रेटेड हो जाए वो कंट्रोवर्सी को तो बुलावा नहीं देगा अब आते हैं हीरो अमंग हीरोज वाले पार्ट पर डेडपूल एमसीयू में ये हर फैन चाहता है यहां में AGE OF ULTRON और THOR REGNAROK का नजारा भी दिख रहा है पर ऐसा लग रहा है कि डेडपूल असली फैन है|
मेरे फेवरेट कैप्टन अमेरिका का अब इससे पहले वेट अपने आप को मार्वल जीसस बोले हमें दिखता है यह नजारा कई सारी गाड़ियां किसी तरह के वेस्टलैंड्स में जाती हुई शायद कोई फीमेल कैरेक्टर यहां बैठी हुई है ये मूवी के विलन एमा कॉरिन भी हो सकती है या फिर जेम्स मेकर बॉय के चार्ल्स जेवियर भी डेडपूल हमें किसी नजर में दिख रहा है|
उसके बाद दिखता है ये कसीनो जहां ऐसा लग रहा है कि डेडपूल जा रहा है लोगन से मिलने और इसके बाद वो बोल ही देता है कि वो है मार्वल का जीसस ये फनी बात है क्योंकि डेडपूल की ही कमी थी कहीं ना कहीं एमसीयू में पहले ये बात स्पाइडरमैन को लेकर बोला जाता था जो कि सही में मार्वल मसीहा है और सब जानते हैं कि आयरन मैन है मार्वल जीजस तो इसके बाद दिखता है ये थोड़ा डिफरेंट शूट अप जिसमें बहुत सारी टचिंग इवॉल्व है |
ऐसा सूट अप डेडपूल को ही पसंद आएगा और शूट अप और अपने गन के साथ वेड निकल गया है टीवी में अब जहां ये नजरा सही में मुझे डेडपूल किल्स द मार्वल यूनिवर्स वाली वाइप दे रहा है वहीं ऐसा होना नहीं चाहिए कि डेडपूल टीवी को नुकसान पहुंचाए हालांकि वो टीवी हंटर्स को नुकसान जरूर पहुंचा रहा है क्यों ये तो अभी क्लियर नहीं है हमें 20th सेंचुरी फॉक्स का लोगो दिख रहा है और इस तरह के बड़े स्ट्रक्चर्स और लोगो नॉर्मली वॉइड एट द एंड ऑफ टाइम में होते हैं जो कि हमने लो की सीरीज में देखा था |
अब मैं थोड़ा सा कंफ्यूज यूज हु इन लोगों को देखकर ये कौन है प्लस क्या इस टीवी हंटर को एलायथ उठा रहा है ये एलायथ ही है और यह जगह वॉइड ही है जिसका मतलब डेडपूल प्रून हो चुका है और उसके एलायथ को देखकर फटनी भी चाहिए आगे हम देख सकते हैं डेडपूल को गाड़ी से बाहर फेंकते हुए और ये नजरा देखकर एक चीज क्लियर है कि उसका हीलिंग फैक्टर पहले से फास्ट है हमें आगे ये अजीब सा मास्क वाला आदमी दिखता है |
ये शायद उसी ग्रुप को बिलोंग करता है और पीछे हम देख सकते हैं पहली अवेंजर्स मूवी में दिखने वाला लिवि एथन की बॉडी का हिस्सा वहां पीछे शायद गोल्डन गेट ब्रिज है और यहीं इसी शॉट में आप शील्ड हेली कैरियर भी नोटिस कर सकते हैं अब इस डिवाइस को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने वॉइड एट द एंड ऑफ टाइम में एलायथ पर शायद कंट्रोल बना लिया है और उसका अब इस दुनिया पर राज है यह मशीन शायद एलायथ को बुलाने के लिए हो सकती है|
या अननोन एंटिटी ढूंढने के लिए जो भी है डेडपूल इनकी और टीवी वालों की जमकर पिटाई करेगा यहां बैकग्राउंड में लिखा भी आ रहा है कि एवरीवन डिजर्व्स अ हैप्पी एंडिंग अब हैप्पी एंडिंग किसकी डेडपूल की तो नहीं तो क्या फॉक्स मावल की यहां फॉक्स मार्बल यूनिवर्सिटी जाएगा आगे हमें दिखता है यह भाई आपको ये जाना पहचाना लग रहा होगा मुझे भी लग रहा था |
और भला लाव सबटाइटल्स का हमें समझ आ गया कि ये कौन है आपको x2 और x1 द लास्ट हैंड में ये कैरेक्टर दिख चुका है जिसका रोल प्ले किया था एरन स्टैनफोर्ड ने ये है पायरो और आज हम इन्हें फिर से देख रहे हैं ये बहुत खुशी की बात है अब अगर ये फायर पावर वाला म्यूट हैंट यहां है तो मोस्ट प्रोबेबली हमें और भी म्यूट एट दिख सकते हैं उस एक्समन सागा से आगे हमें एक सिमिलर नजारा देखने को मिलता है|
हां डेडपूल गाड़ी के पीछे छुपा हुआ है और हाथ दिखाकर रुकने को बोल रहा है ये सेम चीज हुई थी पहली डेडपूल मूवी में जहां डेडपूल ए जैक के लोगों की बैंड बजाता है| ठीक ऐसा ही करने के बाद आगे हमें दिखता है ये नजारा जहां आपको यहां बगल में सीक्रेट वॉर्स कॉमिक बुक दिख सकती है और इस लोगों को देखकर ये क्लियर है कि ये 2015 वाली सीक्रेट वॉर्स है|
इसका मतलब ये तो कहीं ना कहीं क्लियर हो गया कि मावल डॉक्टर डम वाली स्टोरी लाइन शायद आगे लाने वाला है ना कि बियोंडर वाली हालांकि अगर ) ये कॉमिक बुक वॉइड में है तो क्या इसका उल्टा मतलब है अभी कुछ नहीं पता हमें इतना पता है कि हमें यहां झलक मिल रही है हमारे फेवरेट वलन की जो कि आते ही डेडपूल की बैंड बजाना शुरू कर रहा है और शायद मैं टीजर में ज्यादा वलन देखना चाहता था पर इतना ही बहुत है क्योंकि मुझे पता है है कि टीजर ट्रेलर में जो भी कुछ दिखाया जाए मूवी में वलन अच्छा खासा होगा क्योंकि मूवी का नाम ही है डेडपूल एंड वलन|
\ पहले कुछ लोग कह रहे थे कि मूवी का टाइटल लीक हो चुका है जहां डेडपूल एंड फ्रेंड्स नाम निकल कर आ रहा था जबकि अभी मामला बिल्कुल अलग है और ऐसा लग रहा है कि मार्वल सब कुछ अपने सीने से लगाए हुए बैठा है आई मीन इस टीजर ने हमें ज्यादा कुछ दिखाया नहीं है मूवी की फिल्मिंग अभी हाल फिलहाल ही कंप्लीट हुई है और तब भी हमें वही चीजें यहां दिखाई गई है जो कि फैंस पहले से एंटीसिपेट करके बैठे हुए थे और ये अच्छी बात है टीजर ट्रेलर में जितनी कम चीजें रिवील हो मूवी में उतना ज्यादा मजा आता है |
तो दोस्तों तो ये था ब्रक डाउन डेडपूल एंड लवन के पहले सुपर बोल टीजर का आने वाले महीने बहुत एक्साइटिंग होने वाले हैं हम फैंस के लिए ये मूवी इस साल की अकेली मावल मूवी रिलीज है और इसमें बहुत दम है पर फिर भी अग उसे कोई डिटेल मिस हो गई हो आपके पा कोई नया फैक्ट है इस वीडियो से रिलेटेड तो प्लीज हमें कमेंट में जरूर बताएं हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर हमारे साथ शेयर करें हम हर जगह हैं तो दोस्तों अगर आप डेडपूल को मार्वल यूनिवर्स खत्म करते हुए देखना चाहते हैं तो मैं आपको हमारी डेडपूल केल्स द मार्वल यूनिवर्स कॉमिक सीरीज रिकमेंड करूंगा|
CONCLUSION
Deadpool & Wolverine का टीज़र बहुत बढ़िया है टीज़र में वो सारे एलिमेंट है जो एक आदर्श टीज़र में होने चाहिए |हमें टीज़र में Deadpool में कुछ पुराने दोस्त दिखे कुछ नए म्युटेंट दिखे और कुछ पुराने X-MAN को टीज किया गया जिससे जो हार्डकोर फैन्स है उनकी एक्साइटमेंट बनी रहती है |अब देखते है एक मार्वल फैन के कारण जुलाई तक का इन्तेजार नही होता है | आशा करता हूँ कि Deadpool & Wolverine Teaser MCU की मसीहा बने और एक बार फिर MCU को बुलंदियों तक पहुचाये|