AdBlocker Detected !

AdBlock Detected Icon

Dear Visitor, It Seems That You Are Using An Ad Blocker / VPN / Proxy. Please Consider Disabling It To Support Our Website And Continue Enjoying Our Content For Free.

Note : Brave Browser Is Not Supported On Our Website. Please Use A Different Browser For The Best Experience.

Once You're Done, Please Refresh The Page.

DHRUV JUREL:माँ ने सोने की चैन बेचकर दिलाया था किटबैग!

DHRUV JUREL

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के 4 मैच में एक 23 साल के युवा DHRUV JUREL ने 90 और 39 रन्स की मैच जीतू पारी खेलकर दिखा दिया की उनमे कितना दम है |भारत पिछले कई समय से एक उत्तम गुणों वाले विकेट कीपर बल्लेबाज की जरुरत थी जो शायद अब जाके ख़तम होने की उम्मीद है | हालाँकि ऋषभ पन्त अभी चोटिल है जिस कारण उन्हें इस मौके का सम्पूर्ण लाभ उठाना पड़ेगा |अपने बढ़िया प्रदर्शन के करण सीरीज के 4 मैच में उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी दिया गया |आइये जानते है उनकी जिन्दगी के कुछ अनसुलझे पहलू-

किट बैग के लिए माँ बेच सोने की चैन

DHRUV JUREL
DHRUV JUREL

DHRUV JUREL कौन है कैसे उन्होंने क्रिकेट की शुरुआत की कैसे उन्होंने घर वालों को भी धमकाया कैसे घर वालों को गहने बेचने पड़े |DHRUV JURELके क्रिकेट करियर को और मजबूत बनाने के लिए संघर्ष की कहानी DHRUV JUREL की बहुत बड़ी है लेकिन आपको इस रिपोर्ट में ध्रुव जरेल के बारे में बताते हैं कि कैसे क्रिकेट की उनकी शुरुआत है |

आईपीएल में रहा अच्छा प्रदर्शन

दरअसल 2023 में जब आईपीएल हुआ तो सिलेक्टर्स का ध्यान DHRUV JUREL ने खींचा क्योंकि आईपीएल के कुछ मुकाबलों में उनका प्रदर्शन बहुत शानदार था| 21 जनवरी 2001 में यूपी के आगरा में DHRUV JUREL का जन्म हुआ |यूपी की अंडर 19 टीम में खेलने का मौका भी ध्रुव को मिला 2020 में भारत के अंडर 19 टीम के ध्रुव उप कप्तान थे |वहीं 2022 फरवरी में फर्स्ट क्लास खेलने का उन्हें मौका मिल गया आईपीएल की बात करें तो आईपीएल में राजस्थान रॉयल ने 20 लाख में उन्हें खरीदा था |

ध्रुव के पिता कारगिल युद्ध का हिस्सा थे पिता नेम सिंह की तरह पहले ध्रुव भी सेना में ही जाना चाहते थे|आर्मी स्कूल में ध्रुव ने स्विमिंग भी सीखी थी लेकिन धीरे-धीरे गली में क्रिकेट खेलना शुरू किया और उन्हें क्रिकेट खेलना पसंद आया हालांकि उनके पिता क्रिकेट को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं किया करते थे |पिता चाहते थे कि वह पढ़ाई करें क्रिकेट में अपना फ्यूचर ना बनाए लेकिन एक दिन पिता ने अखबार में अपने बेटे जैसा नाम पड़ा तो ध्रुव जो थे वो डर गए थे और उन्होंने पिता से छुपाया कि वो क्रिकेटर थे फिर 14 साल की उम्र में 15200 के करीब का एक बैट भी उन्होंने खरीदा |जब किड बैक की बारी आई तो वो काफी महंगा था तो ऐसे में किड बैग के लिए मां ने अपने सोने की चेन बेज दी |

DHRUV JUREL
DHRUV JUREL

UP के उन्आहोंने घरेलू क्रिकेट की शुरुवात की और आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए आए हैं और अच्छा प्रदर्शन जिसके कारण ध्रुव को अब टीम इंडिया में मौका मिल गया है और पहली बार ऐसा हुआ है जब ध्रुव का सिलेक्शन नेशनल टीम में हुआ है |अगर ध्रुव के करियर को देखें तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15 मैच में 790 रन बनाए हैं 46 के ऊपर का औसत रहा एक सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी आई है |

करियर

लिस्ट एक की बात करें तो 10 मैच में 190 के करीब रन बनाए हैं 47 के ऊपर का औसत रहा दो हाफ सेंचुरी |T20 जितने भी डोमेस्टिक में खेले 23 में से 244 रनी बनाए हैं 20 के ऊपर औसत और सेंचुरी हाफ सेंचुरी नहीं आई |वहीं आईपीएल के 13 मैच में 152 रन बनाए 21 के ऊपर का औसत रहा था| तोDHRUV JUREL की संघर्ष की कहानी बहुत बड़ी है पिता चाहते थे कि वह पढ़ाई करें DHRUV JUREL चाहते थे कि वह सेना में जाए | लेकिन जब क्रिकेट खेलना शुरू किया तो क्रिकेट से लगाव हुआ धीरे-धीरे वो लगाव ज्यादा बढ़ गया और उन्होंने ठान लिया कि क्रिकेट में ही उनका फ्यूचर है और जिसके लिए उन्होंने घर वालों को धमकाया भी
एक बेटे का सपना साकार होता देख मां ने गहने भी बेचे किड बैक भी दिलाया और आज DHRUV JUREL जिसने संघर्ष किया जिन्होंने अपने घर पर लड़ाई भी की कि मुझे क्रिकेट खेलने दो आज वो टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके और यह खबर सुनके जाहिर सी बात है घर वालों को भी ध्रुव पर बहुत गर्व होगा |

तो देखते हैं कि ध्रुव जरेल का इंटरनेशनल करियर कितना शानदार रहता है क्रिकेट की हर खबर सबसे पहले देते हैं हम क्रिकेटर्स के इंटरव्यूज पर्सनल लाइफ और कंट्रोवर्सीज भी मिस नहीं करते तो इसलिए आप हमारे ब्लॉग को शेयर करे |

MInnNORunsHSAvgBFSR100200504s6s
Test2311759087.533053.03001107
IPL131141523421.7188172.73000119
DHRUV JUREL STATS