आजकल बालिकाए किसी से भी कम नही है चाहे वो हाल ही भारतीय महिला टीम का मौजूदा प्रदर्शन हो या भारतीय महिला क्रिकेट टीम का लाजवाब दबदबा हो |भारतीय महिलाओ ने हर जगह अपना परचम फहराया है | ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने NANDA GAURA YOJNA पोर्टल का शुभारम्भ किया है |
इस योजना के अंतर्गत जिस भी बालिका की वार्षिक आय 72000 (बहतर हजार ) होगी वो इसके पात्र होंगे |आप शासनादेश भी पढ़ सकते है जिसमे पूर्ण जानकारी दी गयी है |यह सुविधा केवल किन्ही दो बालिकाओ को लाभान्वित करेगी अर्थात किसी माता पिता की 3 पुत्रियाँ है और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है तो उनकी दो पुत्री उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है |
NANDA GAURA YOJNA की धनराशी
NANDA GAURA YOJNA के अंतर्गत 3 श्रेणी की योजनाये है | पहली जब पुत्री का जन्म होता है इस योजना में पुत्री के जन्म के छह माह में आपको सारे दस्तावेज पोर्टल में जमा करवाने होते है तब जाकर आपको 11000 की धनराशी बालिका के माता या पिता के बैंक खाते में सर्कार द्वारा जमा किया |
जब बालिका इन्टर पास करती है तो तब बालिका को 51000 की धनराशी दी जाती है |इसके आलावा जो बालिकाए किसी अनाथ आश्रम में पलती है या जो अनाथ होती है |
NANDA GAURA YOJNA हेतु जरूरी कागजात
कन्या के जन्म होने पर
- कन्या शिशु की नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
- माता / पिता / अभिभावक के हस्ताक्षर
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- परिवार रजिस्टर की नकल या सभासद/पार्षद द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड की प्रति
- संस्थागत प्रसव का प्रमाण पत्र
- जन्म पंजीकरण का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- माता और पिता / अभिभावक का आधार कार्ड
- नगरीय / ग्रामीण स्थानीय निकाय द्वारा दिया गया गृह कर या किराया समझौते के कागजात ना उपलब्ध होने की स्तिथि में गृह कर ना देने का ग्राम प्रधान/पार्षद द्वारा प्रदत प्रमाण पत्र
- माता और पिता / अभिभावक का पैन कार्ड
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र।
- मातृशिशु प्रतिरक्षण / एम०सी० पी० (टीकाकरण) कार्ड
- परिवार के समस्त सदस्यों के बैंक पासबुक की प्रति एवं विगत 01 वर्ष के बैंक स्टेटमैन्ट की प्रति
- सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) में परिवार की स्थिति के आंकलन की प्रति (यदि उपलबध है)
- शासनादेशानुसार योजना का लाभ केवल 02 बालिकाओं हेतु ही अनुमन्य है इसलिए आवेदित बालिका के परिवार की अन्य बालिकाओं को पूर्व में कन्या के जन्म पर योजना का लाभ दिये जाने / न दिये जाने विषयक शपथ –पत्र में निम्न बिंदु शामिल होंगे :-
- मैं प्रमाणित करता/ करती हूँ की यह लाभ मेरी प्रथम/द्वितीय पुत्री द्वारा लिया जा रहा है
- मेरे द्वारा चल अचल सम्पति एवं अन्य चाही गयी,समस्त सूचनाएं सही –सही दी गयी है
- मेरे द्वारा किसी भी तथ्य को छुपाया नहीं गया है
- मेरे द्वारा परिवार के समस्त खातो का विवरण,एक वर्ष के बैंक स्टेटमेंट सहित दे दिया गया है
- अन्य आवश्यक अभिलेख:-
- परिवार के विगत 03 बार के बिजली के बिलों की प्रति तथा विगत 01 बार के पानी के बिल की प्रति कनेक्शन न होने की स्तिथि में शपथ पत्र में आवश्यक रूप से उल्लेख करे।
- कोई अन्य दस्तावेज़ की प्रतिलिपि
बालिका के इन्टर पास होने पर
- छात्रा की नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो ।
- छात्रा के हस्ताक्षर
- माता / पिता/अभिभावक के हस्ताक्षर
- हाईस्कूल का प्रमाण-पत्र
- कक्षा 12वीं उत्तीर्ण का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र। या
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय / अन्य शिक्षण संस्थान से कक्षा 12 उत्तीर्ण करने वाली आवेदिका द्वारा स्वप्रमाणित अंक पत्र की छायाप्रति - छात्रा एवं माता और पिता/अभिभावक का आधार कार्ड
- छात्रा एवं माता और पिता/अभिभावक का पैन कार्ड
- छात्रा का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- नगरीय / ग्रामीण स्थानीय निकाय द्वारा दिया गया गृह कर या किराया समझौते के कागजात ना उपलब्ध होने की स्तिथि में गृह कर ना देने का ग्राम प्रधान/पार्षद द्वारा प्रदत प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- परिवार रजिस्टर की नकल या सभासद/पार्षद द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र तथा राशन कार्ड की प्रति (बालिका का नाम राशन कार्ड में अंकित होना अनिवार्य है)
- सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) में परिवार की स्थिति के आंकलन की प्रति (यदि उपलबध है)
- परिवार के विगत 03 बार के बिजली के बिलों की प्रति तथा विगत 01 बार के पानी के बिल की प्रति कनेक्शन न होने की स्तिथि में शपथ पत्र में आवश्यक रूप से उल्लेख करे।
- शासनादेशानुसार योजना का लाभ केवल 02 बालिकाओं हेतु ही अनुमन्य है इसलिए आवेदित बालिका के परिवार की अन्य बालिकाओं को पूर्व में 12वीं कक्षा पूरी करने पर योजना का लाभ दिये जाने / न दिये जाने विषयक शपथ –पत्र में निम्न बिंदु आवश्यक रूप से शामिल होंगे :-
- मैं प्रमाणित करता/ करती हूँ की यह लाभ मेरी प्रथम/द्वितीय पुत्री द्वारा लिया जा रहा है, मेरी यह पुत्री अविवाहित है।
- मेरे द्वारा चल अचल सम्पति एवं अन्य चाही गयी समस्त सूचनाएं सही –सहीदी गयी है
- मेरे द्वारा किसी भी तथ्य को छुपाया नहीं गया है
- मेरे द्वारा परिवार के समस्त खातो का विवरण,एक वर्ष के बैंक स्टेटमेंट सहित दे दिया गया है
- लाभार्थी बालिका के बैंक पासबुक की छाया प्रति
- परिवार के समस्त सदस्यों के बैंक पासबुक की प्रति एवं विगत 01 वर्ष के बैंक स्टेटमैन्ट की प्रति
- उच्च शिक्षा में दाखिले के पूर्ण अभिलेखों की प्रति
- प्रधानाचार्य द्वारा कक्षा 12 उत्तीर्ण का निर्गत प्रमाण पत्र केवल संस्थागत छात्रा के लिए DOWNNLOAD FORMAT
या राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय / अन्य शिक्षण संस्थान से कक्षा 12 उत्तीर्ण करने वाली आवेदिका द्वारा स्वप्रमाणित अंक पत्र की छायाप्रति या निजी विद्यालयों की छात्राओं हेतु प्रमाण पत्र (RTE के अंतर्गत पंजीकृत) DOWNNLOAD FORMAT - आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र। DOWNLOAD
नारी निकेतन ,अनाथ आश्रम में पलने वाली बालिकाओ इन्टर उत्तीर्ण करने पर
- छात्रा की नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो ।
- छात्रा के हस्ताक्षर
- हाईस्कूल का प्रमाण-पत्र।
- कक्षा 12वीं उत्तीर्ण का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र या
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय / अन्य शिक्षण संस्थान से कक्षा 12 उत्तीर्ण करने वाली आवेदिका द्वारा स्वप्रमाणित अंक पत्र की छायाप्रति - छात्रा का आधार कार्ड
- छात्रा का पैन कार्ड
- अविवाहित होने का प्रमाण पत्र (स्वयं द्वारा प्रदत्त )
- लाभार्थी बालिका के बैंक पासबुक की छाया प्रति
- प्रधानाचार्य द्वारा कक्षा 12 उत्तीर्ण का निर्गत प्रमाण पत्र केवल संस्थागत छात्रा के लिए
या राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय / अन्य शिक्षण संस्थान से कक्षा 12 उत्तीर्ण करने वाली आवेदिका द्वारा स्वप्रमाणित अंक पत्र की छायाप्रति - उच्च शिक्षा में दाखिले के पूर्ण अभिलेखों की प्रति
- संस्था की अधीक्षिका द्वारा जारी प्रमाण-पत्र
NANDA GAURA YOJNA को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको नन्दा गौरा योजना के ऑफिसियल वेबसाइट NANDAGAURAUK.IN पर जाना है |
- उसके बाद आपको बालिका नाम ,आधार नो,तथा मोबाइल नो डालकर OTP की प्रतीक्षा करनी है |
- OTP प्राप्त होने पर आप लॉग इन करे और आगे बढे|
- उसके सभी डिटेल भरे जेसे की माता का नाम,पिता का नाम,परिवार के सदस्यों की संख्या ,कुल भाई बहन आदि और पहले पेज को सबमिट करे|
- अब दुसरे पेज में माता-पिता के pan कार्ड नो से सम्बंधित डिटेल भरे | साथ ही भाई बहन कौन कौन से स्कूल में पढ़ते है और कितनी बहनों को इससे पहले ये लाभ मिला है |फिर सबमिट कर दे|
- आगे जाने पर आपको सभी प्रकार की भूमि का विवरण जेसे की आवासीय भूमि और कृषि भूमि |
- इसी पेज पर आपको सभी सदस्यों के बैंक का विवरण देना पड़ेगा और जतने भी वाहन आपके है उनका विवरण भी देना पड़ेगा |
- पेज नो 3 पे आपको अपने बिजली एवं पानी के बिल का विवरण भी देना पड़ेगा और उसके बाद सबमिट करके पेज नो 4 पे आ जायेंगे |
- पेज नो 4 पर आपको सभी डॉक्यूमेंट की पी.डी.एफ. अपलोड करनी पड़ेगी साथ ही छात्रा ,छात्रा के माता ,पिता या अभिभावक के हस्ताक्षर भी अपलोड करने पड़ेगी और सबमिट करना पड़ेगा |
- सबमिट करने के बाद आप उक्त फॉर्म को फाइनल सबमिट करने पड़ेगा
- सबमिट करने के बाद आप अपने फॉर्म का pdf सेव कर सकते है |
- फॉर्म nanda gaura yojna की स्थिति आप बायीं ओर स्टेटस पर चेक कर सकते है |