AdBlocker Detected !

AdBlock Detected Icon

Dear Visitor, It Seems That You Are Using An Ad Blocker / VPN / Proxy. Please Consider Disabling It To Support Our Website And Continue Enjoying Our Content For Free.

Note : Brave Browser Is Not Supported On Our Website. Please Use A Different Browser For The Best Experience.

Once You're Done, Please Refresh The Page.

Priya Gill: जीवनी ,फिल्मे,पति ,समाचार और बॉलीवुड से गायबी की कहानी! 1 of the best,cutest and beautifull actress in bollywood.

मासूमियत से भरी और खूबसूरत शक्ल वाली Priya Gill तो आपको याद ही होगी। जी हां सिर्फ तुम की नैनीताल की आरती । जो की बेहद ही खूब सूरत है आज भी लोग उनको सिर्फ तुम फिल्म की वजह से जानते है ।लेकिन उन्होंने अपने करियर में SHAHRUKH KHAN ,SUNIL SHETTY जेसे बड़े कलाकारों के साथ भी काम किया है |

हर दौर में कुछ ऐसी फिल्में बनी जिन्हें खूबसूरत फिल्मों का दर्जा दिया गया | ऐसी फिल्मों के मनमोहक दृश्य कर्णप्रिय संगीत बेहतरीन निर्देशन और कलाकारों का सशक्त अभिनय दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ देते हैं |दर्शक इन फिल्मों की कहानी नाही भूल पाते हैं और ना ही उनके किरदारों|

को 90 के दशक में एक ऐसे ही खूबसूरत फिल्म प्रदर्शित हुई जिसका नाम है सिर्फ तुम केरल और नैनीताल के खूबसूरत नजारों के बीच एक निश्चल प्रेम को व्यक्त करती इस फिल्म की कहानी और संगीत के साथ-साथ दर्शक आज भी इस फिल्म के किरदारोंको याद किया करते हैं और उनमें से सबसे खास है कहानी की मुख्य किरदार आरती और इस किरदार को अपने मौलिक अभिनय से जीवंत कर देने वाली अभिनेत्री का नाम है PRIYA GILL |

PRIYA GILL
PRIYA GILL

फिल्म मै उनके प्रेमी दीपक के किरदार को निभाया था अभिनेता SANJAY KAPOOR ने और अन्य सशक्त भूमिकाओं में जैकी श्रॉफ मोहनिश बहल ,सुष्मिता सेन ,तेज सप्रू और जॉनी लीवर जैसे ढेरों दिग्गज कलाकार नजर आए थे| इन दमदार और स्थापित कलाकारों के बीच प्रिया गिल का भी ने किसी भी क्विक कमजोर नहीं दिखा|

मासूमियत और सादगी से भरी प्रिया गिल ने इस किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया कि यह किरदार ही उनकी एक खास पहचान बन गया नमस्कार दोस्तों मैं हूं अंकित नेगी और आप पढ़ रहे है cinedesi.in |

कहाँ से है PRIYA GILL

PRIYA GILL का जन्म पंजाब के एक सिख परिवार में हुआथा और उनके पिता भारतीय सेना में अफसर थे|बचपन से ही PRIYA GILL को अभिनय और मॉडलिंग में दिलचस्पी हो गई थी उन्होंने कम उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और नब्बे के दशक में कॉलेज की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अव्वल आने के साथ-साथ पंजाब में होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी सबका दिल जीत लिया था |

इसका नतीजा यह हुआ कि घर से लेकर बाहर तक हर कोई उन्हें मिस इंडिया की कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करने लगा और देखा जाए तो प्रिया का लक्ष्य भी यही था उन्होंने वर्ष 1995 में आयोजित मिस इंडिया कंपटीशन में पार्टिसिपेट किया और फाइनल राउंड तक पहुंचने में कामयाब भी रही| इस प्रतियोगिता में PRIYA GILLसेकेंड रनरअप रही |

फ़िल्मी दुनिया से नही था कोई नाता

फिल्मी दुनिया से PRIYA GILL का दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं था |इसलिए एडिटिंग में इंट्रस्ट होने के बावजूद कि उन्होंने उस वक्त इसके लिए विशेष प्रयास नहीं किया|बल्कि उनकी तो मॉडलिंग के दौरान ही एक भारतीय नौसेना के पायलट से सगाई भी हो चुकी थी और शायद वह जल्दी शादी करके सेटलभी हो चुकी होती |लेकिन दुर्भाग्य से उसी दौरान एक दुर्घटना में प्रिया के होने वाले पति शहीद हो गए |

PRIYA GILL
PRIYA GILL

कि दुखद घटना से प्रिया बुरी तरह टूट गईं लेकिन जब उनके घर वालों ने उनकी हालत देखी तो उन्होंने PRIYA GILL को बहुत समझाया और उनका हौंसला बढ़ाया कि उन्हें इन सब बातों को भूलकर अपने मॉडलिंग और एक्टिंग के करियर पर ध्यान देना चाहिए |बहरहाल प्रिया सदमे से निकली |

अमिताभ बच्चन की ABCL ने दिया पहला मौका

उसी वर्ष अमिताभ बच्चनकी कंपनी एबीसीएल के बैनर तले होने वाले टैलेंट हंट शो में भाग लेने का मन बना लिया फिर इंडस्ट्री के ढेरों दिग्गजों के सामने अपनी परफॉर्मेंस से PRIYA GILL ने सबका दिल जीत लिया और अपनी सादगी और प्रतिभा से उन्होंने एबीसीएल की फिल्म तेरे मेरे सपने में अपनी जगह पक्की कर ली |इसमें प्रिया के साथ चंद्रचूड़ सिंह अरशद वारसी और सिमरन जैसे नए कलाकारों ने भी काम किया जो सभी एबीसीएल की ही खोज थे |

दोस्तों वर्ष तो 1996 में नए कलाकारों को लेकर बनी इस फिल्म के रिलीज के साथ ही सुपरस्टार आमिर खान की राजा हिंदुस्तानी भी उसी दिन रिलीज हुई थी जो एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई और तेरे मेरे सपने फिल्म चर्चा में होने के बावजूद और सखी रही बहरहाल PRIYA GILL की मासूमियत और उनके अभिनय को दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड ने भी सराहा और उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले |

बदकिस्मती का दौर हुआ था शुरू

जिनमें से 1998 में प्रदर्शित अरबाज खान की श्याम घनश्याम | बदकिस्मती से यह फिल्म असफल साबित हुई इसके बाद वर्ष 1999 में प्रदर्शित हुई फिल्म बड़े दिलवाला जिसमें PRIYA GILLके नायक थे सुनील सेठी या फिर भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी|

PRIYA GILL
PRIYA GILL

सिर्फ तुम ने करवाई वापसी

इसके बाद ही वह फिल्म जिसके लिए प्रिया गिल को आज भी याद किया जाता है और इस फिल्म का नाम है सिर्फ तुम वर्ष 1999 में प्रदर्शित निर्माता बोनी कपूर की इस खूबसूरत आरती के रूप में प्रिया के नायक थे संजय कपूर हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो सफल हुई लेकिन जब टेलीविजन पर इसका प्रसारण हुआ तो इस फिल्म ने एक इतिहास रच दिया |

इस फिल्म में प्रिया की साथ भी और मासूम उसको देख कर हर कोई उनका दीवाना हो गया इसमें का संगीत भी बहुत पॉपुलर हुआ जिसे नदीम-श्रवण द्वारा बनाया गया था|

अन्य भाषाओ की फिल्मो में किया काम

दोस्तों ऐसा कहा जाता है कि जब प्रिया का करीयर हिंदी फिल्मों में नहीं चल सका तो साउथ चली गई लेकिन इस बात में कोई सच्चाई नहीं है| वर्ष 1999 में ही हिंदी फिल्म सिर्फ तुम के अलावा उसी वर्ष PRIYA GILL प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म निगम में भी नजर आई थी इस फिल्म में उनके साथ साथ के दिग्गज एक्टर ममूटी ने काम किया था इस उम्र के बाद PRIYA GILL को साउथ की कई और फिल्मों के ऑफर मिलने लगे उन्होंने हिंदी के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में भी काम करना जारी रखा|

सुपरस्टार शाहरुख़ के साथ किया स्क्रीन शेयर

इसके बाद वर्ष-2000 में प्रदर्शित फिल्म जोश में वे शाहरुख खान के साथ मुख्य किरदार में नजर आए PRIYA GILL के अलावा इस फिल्म में ऐश्वर्या राय है और चंद्रचूड़ सिंह भी थे फिर भी प्रिया ने इंस्टंट के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई इस वर्ष यानि वर्ष 2002 में ही PRIYA GILL तेलगु फिल्मों के सुपरस्टार मोहन बाबू जैसे ऐक्टर्स के साथ दो और तेलुगू फिल्मों में काम किया PRIYA GILL हिंदी और साउथ दोनों ही भाषाओं की फिल्मों में व्यस्त रहने लगी वर्ष-2001 में अधिकतम जीतेंगे हम और वर्ष 2002 में तमिल सिगरेट के साथ-साथ पंजाबी फिल्म जी आया नु में भी यह नजर आयी|

priya gill
priya gill

PRIYA GILL हिंदी और साउथ की फिल्मों में लगातार काम तो कर ही रही लेकिन कहते हैं ना कि अगर नसीब साथ ना हो तो इंसान कितनी भी मेहनत कर ले उसे सफलता हासिल नहीं हो सकती |प्रिया के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा था उनके अच्छी फिल्में भी बड़े कलाकारों के होने के बावजूद सफल नहीं हो पा रही थी एक फौजी परिवार में जन्मी प्रिया को जब BORDER और LOC KARGIL जैसी फिल्मों का ऑफर मिला तो उन्होंने बिना अपने रोल की परवाह किएउन्हें स्वीकार कर लिया |

अफ़सोस की बड़ा बैनर और बड़े सितारों से सजी वर्ष 2003 में प्रदर्शित हुई लेकिन यह फिल्म भी न चल सकी यहां तक के निदेशक जेपी दत्ता भी LOC KARGIL में अपनी पिछली फिल्म बॉर्डर की सफलता दोहरा नहीं सके | वर्ष-2006 में प्रिया की दो और फिल्में प्रदर्शित हुईं जिनमें से एक की भोजपुरी फिल्म पिया तोसे नैना लागे और दूसरी हिंदी फिल्म भैरवी|

उनके भोजपुरी फिल्मों में काम करने को लेकर मीडिया में यह चर्चा हुई कि उन्हें भोजपुरी फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया है दोस्तों बॉलीवुड में प्रिया गिल ने अपने 10 साल तक के सफर में ढेरों बड़ी फिल्में की बड़े कलाकारों के साथ काम किया और अनेक भाषाओं में काम किया सार्वजनिक रूप से किया |

कहाँ दिखी आखरी बार PRIYA GILL

प्रिया गिलआखरी बार मुंबई में वन रैंक वन पेंशन के एक कार्यक्रम में नजर आई और साथ ही उन्हें भंडारे में बच्चों को खाना खिलाते देखा गया था दोस्तों मीडिया ने यहां एक बार फिर मिडिया द्वारा एक गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया इस बात का मीडिया में बहुत मजाक बनाया गया कि प्रिया की हालत इतनी खराब है कि वह भंडारे में खाने के लिए मजबूर हैं |

मिडिया के कारण रहती है मिडिया से दूर

TRP पाने के चक्कर में मीडिया में आई इस खबर से प्रिया को बहुत तकलीफ पहुंची और शायद यही वजह थी कि वे न सिर्फ मीडिया से बल्कि लाइमलाइट से ही एकदम दूर होती गईं और अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गई| कुछ वर्षों पहले उनके फैन ने उनके साथ की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था |दुबई में भी उन्हें अपने पति के साथ एक फैन द्वारा देखा गया था |

प्रिया के साथ अपनी फोटो को शेयर किया था जो कि इंटरनेट पर वायरल हो गई थी कि दोनों ही तस्वीरों में प्रिया पहले की तरह ही मासूम और खूबसूरत नजर आ रही हैं| यह देखकर उनके चाहने वालों को भी काफी राहत मिली बताया जाता है कि प्रिया शादी के बाद डेनमार्क के साउथ कैरोलिना में अपने परिवार के साथ एक सफल जीवन गुजार रही हैं|

CINEDESI.IN उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है और भगवान रामचंद्र जी से प्रार्थना करता है कि प्रिया जहा भी रहे खुश रहे |

PRIYA GILL FILMOGRAPHY

YEARMOVIEROLELANGUAGES
1996TERE MERE SAPNEPARO SHASTRIHINDI
1998RAM DHANSHYAMGEETAHINDI
1999SIRF TUMARTIHINDI
1999BADE DILWALAPIYA HINDI
1999MEGHAMMEENAKSHIMALYALAM
2000JOSHROSEANNEHINDI
2000BAGUNNARAPRIYATELUGU
2000RAYALASEEMA RAMANNA CHOWDARYMURLI LOVER’S AND WIFETELUGU
2001JEETENGE HUMHINDI
2002REDGAYATHRITAMIL
2002JEE AYAN NUSIMARPUNJABI
2003LOC KARGIL CHARULATHAHINDI
2003BORDER HINDUSTAN KANARGISHINDI
2006PIYA TOSE NAINA LAGEBHOJPURI
2006BHAIRAVIBHAIRAVIHINDI
PRIYA GILL FILMOGRAPHY