AdBlocker Detected !

AdBlock Detected Icon

Dear Visitor, It Seems That You Are Using An Ad Blocker / VPN / Proxy. Please Consider Disabling It To Support Our Website And Continue Enjoying Our Content For Free.

Note : Brave Browser Is Not Supported On Our Website. Please Use A Different Browser For The Best Experience.

Once You're Done, Please Refresh The Page.

TRIPTI DIMRI,FAMILY,BIRTH STATE,BOYFRIEND,FILMOGRAPHY , next big Star in 5 years!

कौन है TRIPTI DIMRI

ANIMAL फिल्म से वायरल हुई अभिनेत्री जो पूर्व में कला फिल्म के सॉन्ग घोड़े पे सवार के लिए प्रसिद्द थी एक्ट्रेस TRIPTI DIMRI इंडिया की नयी वायरल क्वीन , NATIONAL CRUSH ,या भाभी 2 बन गयी है | आज हर कोई जानना चाहता है की ये चेहरा उन्होंने पहले कभी कहीं और देखा है या फिर ये न्यू कमर आखिर कौन है जिसने अपनी eligance से सबको अपना दीवाना कर दिया ना सिर्फ फैंस या ऑडिएंसेस बल्कि काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी Tripti Dimri की तारीफ करते नहीं थक रहे है |

कहाँ से है खूबसूरत TRIPTI DIMRI

Tripti Dimri
Tripti Dimri

तो कौन है Tripti Dimri कहां से कंप्लीट की उन्होंने अपनी एजुकेशन कहां से कम्पलीट की है और नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आकर कैसे उन्होंने अपनी पहचान बना ली| Tripti Dimri का जन्म 23 फरवरी 1994 को दिल्ली में हुआ था वैसे उनकी फैमिली उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के छोटे  से गांव नाग से बिलॉन्ग करती है परकि उनके फादर एयर एशिया जॉब किया करते थे |इसलिए उनकी फैमिली दिल्ली शिफ्ट हो गई और उनकी परवरिश भी वहीं से हुई |उनकी फैमिली में उनके पिता दिनेश प्रसाद डिमरी और माता मीनाक्षी डिमरी के अलावा दोस्त भाई बहन भी है आशुतोष और कृतिका डिमरी|

क्या अंतर है दिल्ली और मुंबई शहर में

दिल्ली से मुंबई आकर बस जाने के बाद Tripti Dimri ने दोनों सिटीज में काफी अंतर देखा है उनका कहना है की जो अपना पन दिल्ली के आसपास में देखने को मिलता था वो अपनापन मुंबई में कहीं नहीं मिलता और लोग सिर्फ खुद की लाइफ में बिजी रहते हैं पास में कौन रह रहा है इससे मतलब तक नहीं होता | वही नाइट टाइम में मुंबई में गर्ल्स दिल्ली से ज्यादा से एन्जॉय करती है जहां मुंबई में नाइट में भी लड़कियां शॉट ड्रेस पहनकर निकल सकती है वहीं दिल्ली में नाइट में छोटे कपड़े पहनकर निकलना गर्ल्स के लिए बहुत कठिन होता है |

कहा से की पढाई पूरी

Tripti Dimri ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल फिरोजाबाद से कंप्लीट की और उसके बाद साइकोलॉजी में अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री अरबिंदो कॉलेज से की |जब भी कभी वो टीवी देखती तो अपनी मैन और फ्रेंड से कहा करती थी की एक दिन वो भी “क्योंकि सास भी कभी बहु थी” जैसे एकता कपूर के किसी शो में नजर आएंगे तब उनकी इस बात पर हंस देते थे| लेकिन आज वो उनको बिग स्क्रीन देखकर बहुत खुश होते हैं |

कहाँ से की शुरुवात

Tripti Dimri
Tripti Dimri

उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और उनका मॉडलिंग करने के पीछे का पर्पज सिर्फ इतना था की उन्हें पढाई ना करनी पड़े ऐसे ही मॉडलिंग करते-करते उन्होंने विप्रडायलॉग नाम के यूट्यूब चैनल के लिए थोड़ी सी एक्टिंग की थी| जो उनका पहला एक्टिंग एक्सपीरियंस था और वो इसके बाद कैमरा के सामने और सेट्स पर थोड़ा कंफर्टेबल होने लगी |

बॉलीवुड में किया डेब्यू पोस्टर बोयज से

बाद में उन्हें श्रेयस तलपडे का पोस्टर बोइजका ऑफर मिला जिसके लिए वो मुंबई गई ही थी की उन्हें श्रेयस तलपड़े की डायरेक्शन देबू मूवी पोस्टर बॉयज के कास्टिंग डायरेक्टर ने रोल ऑफर किया और उन्हें जल्दी ही सनी देओल के अपोजिट कास्ट कर लिया गया बट इस मूवी से पहले उन्हें एक्टिंग के बारे में कुछ भी नॉलेज नहीं थी और उनका पहला ही शॉट एक्टर सनी देओल के साथ था और वो बहुत नर्वस फुल कर रही थी |

लैला मजनू से किया मैन लीड मे डेब्यू

Tripti Dimri
Tripti Dimri

फिर तृप्ति को लैला मजनू मूवी ऑफर हुई और ये मूवी भी उन्हें बाय चांस मिली थी दरअसल वो अपनी किसी फ्रेंड के साथ ऑडिशन पर गई थी और वहां, उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर ने देखा और ऐड करने को सजेस्ट किया और बस तृप्ति ने अपनी कैरियर लाइफ में अपना फर्स्ट मेजर रोल लैला मजनू मूवी में ही निभाया था ।

Tripti Dimri लाइफ को लेकर बहुत कंफ्यूज थी बट धीरे-धीरे वो अपने कैरक्टर को समझने लगी क्योंकि तृप्ति रियल लाइफ में इतनी इंट्रोवर्ट है की वह किसी स्ट्रेंजर से खुलकर बात तक नहीं कर पाती इसलिए लैला करके कैरक्टर को निभाना के लिए उन्हें खुद को खुद से अटैच करना पड़ा था तृप्ति ने जब इस रोल का ऑडिशन दिया था तब तक वो ट्रेन एक्टर नहीं थी बट इसी वजह से वो एक बेहतर एक्टर बन पाई |

दरअसल तृप्ति बताती है की तब ना तो वो ये जानती थी की कौन सा कैमरा एंगल उन्हें बेस्ट सूट होगा ना ही एक्टिंग की दूसरी टेक्नीशियन पता थी इसलिए उनका पूरा फोकस सिर्फ उनकी परफॉर्मेंस पर था और इसलिए ही वो अपने कैरक्टर में जान डाल पाई।

Weakness को बनाई अपनी Strentgh

यानी अपनी वीकनेसेस को उन्होंने टाइम के साथ अपनी स्ट्रेंथ बना लिया तृप्ति तब काफी रोल्स के लिए ऑडिशन दिया करती थी पर तब उन्हें यह बोलकर एंड टाइम पर रिजेक्ट कर दिया जाता था की उनकी जगह किसी फेमस एक्टर्स को यह रोल के लिए कास्ट के लिए गया है स्टार्टिंग में वो लैला के रोल के लिए 2016 में भी ऑडिशन देने गई थी पर तब उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था ।

फिर जब वो 2017 में मुंबई शिफ्ट हुई तब उन्हें से स्क्रिप्ट वापस ऑफर हुई| जिस पर तृप्ति ने अपनी एजेंसी से ये बोला था की मैं जब इस रोल के लिए ऑलरेडी रिजेक्ट कर दी गई हूं तो फिर से ट्राई करने का क्या फायदा इसलिए जब तृप्ति को इस रोल के लिए सच में सिलेक्ट कर लिया गया तब वो शौक जो रह गई थी क्योंकि जहां आउटसाइडर्स को छोटा-मोटा रोल भी मुश्किल से मिल पता है वही उन्हें एकता कपूर इम्तियाज़ अली की फिल्म के लिए साइन कर लिया जाएगा |

Tripti Dimri
Tripti Dimri

बुल बुल और कला से मिली पहचान

ये उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था बट उनका कहना है की इस रोल के बाद फैंस उन्हें उनके एक्टिंग से ज्यादा सिर्फ उनके सुंदरता के लिए पसंद करने लगे थे और तृप्ति सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस के लिए पॉप्युलर होने का गोल अपने मन में रखती आई थी और उनका यह सपना उनकी नेक्स्ट मूवी बुलबुल ने पूरा कर दिया और उन्हें लीड रोल्स के लिए कंसीडर किया जाने लगा और इसकी वजह थी लैला मजनू में एक्ट करने के बाद उनका काफी टाइम टेकन करना पड़ा।

नेक्स्ट रोल मिलने पेशेंस रखना फाइनली टाइम के साथ उन्हें एक्टिंग से प्यार होने लगा बुलबुल मूवी अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन में बनी थी और अनुष्का ने तृप्ति को एडवाइस दी थी की एक्टर होने की वजह से तुम्हारे ऊपर बहुत प्रेशर रहता होगा लेकिन जैसे एक रूप के सभी मेंबर साइन लेते हैं खुद को सेटअप करने में उसी तरह तुम भी अपनी एक्टिंग की रिस्पांसिबिलिटी निभाना में पूरा टाइम लो और जल्दबाजी मत करना जहां ना बोलना हो वहां ना बोल देना |

मिला बेस्ट एक्टर OTT का फिल्म फेयर अवार्ड

अनुष्का शर्मा के इस एडवाइज को तृप्ति ने बहुत अच्छे से फॉलो किया और खुद को आज उन एक्टर वो साबित करने में कामयाब रही और यही वजह रही है की अनुष्का शर्मा के ही प्रोडक्शन की मूवी कला में तृप्ति स्टैंड आउट कर पाई है और आज उनका इतनी जल्दी एक फैन बेस बनकर तैयार हो गया है वैसे तृप्ति को बुलबुल में उनकी फेनोमेनल परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर OTT का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुका है |

हाल ही में तृप्ति रणबीर कपूर के साथ एनिमल मूवी में नजर आई | जिसपर लोगो को रश्मिका मन्दाना से ज्यादा तृप्ति का अभिनय पसंद आया | रिपोर्ट्स के अकॉर्डिंग तृप्ति के इस रोल के लिए सारा अली खान और कुछ फेमस एक्ट्रेसेस को भी एप्रोच किया गया था पर उनकी जगह तृप्ति फिल्म मेकर्स को पसंद आई और इसका ऑडिशन क्लियर करने में कामयाब रही| फिलहाल जल्दी अनुष्का शर्मा की एक और प्रोजेक्ट कला के बाद वो ईशान खट्टर के अपोजिट धर्म प्रोडक्शंस की एक और मूवी में नज़र आने वाली है

bollywood एक्टर्स की लंबाई जाननी तो क्लिक करे